छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सिंहदेव ने सीएम के मुद्दे पर क्यों साध रखी है चुप्पी, जानिए - Gaurela Pendra Marwahi

ढाई-ढाई के सीएम के फॉर्मूले पर सियासी उठापठक और दिल्ली परेड के बाद अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Chhattisgarh) टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने चुप्पी साध ली है. आइये जानते हैं आखिर सिंहदेव की इस खामोशी का राज क्या है?

cm-of-two-and-a-half-years-ts-singhdeo-in-gaurela-pendra-marwahi
टीएस सिंहदेव

By

Published : Sep 4, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 2:20 PM IST

मरवाही:टी एस सिंहदेव(TS Singhdeo) आज मरवाही पहुंचे. उन्होंने विधायक डॉ. ध्रुव के पुत्र के निधन पर दुख जताया और उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

मरवाही में टीएस सिंहदेव

इस दौरान सिंहदेव ने कहा कि 12 सितंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी (Chhattisgarh Congress in-charge) पी एल पुनिया का फोन आया था. उनसे कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई है.

ढाई-ढाई साल के मामले पर शांत रहने के निर्देश

सिंहदेव ने कहा कि ढाई-ढाई साल के सीएम के मामले पर फिलहाल शांत रहने के निर्देश दिए गए हैं. शुभचिंतकों ने भी कुछ कहने से मना किया है.

पुरंदेश्वरी के "थूकने" वाले बयान से गरमाई राजनीति, भाजपा "थूकदान" के बाद जगह-जगह विरोध शुरू

2 और विधायक बढ़ेंगे?

सिंहदेव ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 70 विधायक हैं. 2 और विधायक बढ़ने की चर्चा चल रही है. यह विधायक कौन होंगे, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. हालांकि सिंहदेव के इस बयान ने कई कयासों को जन्म दे दिया है कि आखिर वे दो विधायक कहां से आएंगे. किस पार्टी के हैं. इस पर सबकी निगाहें अटक गई हैं.

नई भर्ती में बोनस अंक

सिंहदेव ने यह भी कहा कि आपदा की स्थिति में काम करने वाले स्वास्थकर्मियों को नई भर्ती में बोनस अंक देकर लाभ दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details