बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court ) को बहुत जल्द दो और नए जज मिलेंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जज के लिए दो नाम को स्वीकृति दे दी है. इनमें बार कोटे से सचिन सिंह राजपूत और बेंच कोटे से दीपक कुमार तिवारी शामिल हैं. कॉलेजियम की एक सितंबर को हुई बैठक में नामों को अप्रूव किया गया. राष्ट्रपति से आदेश जारी होते ही जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. फिर केंद्र सरकार से अधिसूचना जारी होगी.
वर्तमान में बिलासपुर हाईकोर्ट (bilaspur highcourt) में अभी जजों की कमी है. चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन के सेवानिवृत्त होने के साथ ही जस्टिस प्रशांत मिश्रा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं. उनके पहले जस्टिस शरदचंद गुप्ता ने मार्च में सेवानिवृत्त होने के पहले ही इस्तीफा भेज दिया था. इससे पहले ही हाई कोर्ट ने तीन नए जजों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा था. तब से नए जजों की नियुक्ति का इंतजार चल रहा था. हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ने से मामलों की सुनवाई में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है.