बिलासपुर:लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. मजदूर गाड़ी न सही तो पैदल ही अपने राज्य मजबूरी में वापस लौट रहे हैं. मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक एप जारी किया है. सीएम भूपेश बघेल की पहल पर केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने के लिए 4 ट्रेनों की मंजूरी दे दी है. इन ट्रेनों से श्रमिक, छात्र, मेडिकल इमजेंसी और काम से बाहर गए लोग वापस आ सकेंगे.
दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को आने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए राज्य सरकार ने सफर के लिए एप का लिंक भी जारी कर दिया है. इस लिंक पर जाकर दूसरे राज्यों में फंसे लोग घर वापसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इस एप की मदद से मजदूरों को अब पैदल या किसी अन्य साधनों की ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एप की मदद से मजदूर ट्रेनों में सफर कर आसानी से अपने राज्य पहुंच सकेंगे.
पढ़ें-क्वॉरेंटाइन सेंटर का रहवासियों ने किया विरोध, बोले- 'इस वजह से सता रहा डर'