छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

फोक आर्टिस्ट योजनाओं से हो रहे हैं वंचित, लोक कलाकार कल्याण संघ का हुआ गठन

छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ का गठन किया है. इससे लोक कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

chhattisgarh folk artist
छत्तीसगढ़ लोक कलाकार

By

Published : Jul 27, 2020, 4:16 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ का गठन किया है. छत्तीसगढ़ के कबीर भजन सम्राट नवलदास मानिकपुरी के नेतृत्व में संघ का गठन किया गया है.

संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि बिचौलियों के कारण कलाकार सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोक कलाकार स्वाभव से सीधे-साधे होते हैं, जिसका फायदा कुछ बिचौलिये कलाकार बनकर उठाते हैं. हाल ही में पूरे प्रदेश के लोक कलाकार मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन सहमति से प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारियों का गठन किया गया है.

पढ़ें- SPECIAL: कोरोना ने छत्तीसगढ़ी कलाकारों की छीनी खुशियां, रोजी रोटी पर संकट

इन नामों की हुई घोषणा

कबीर भजन सम्राट नवलदास मानिकपुरी को सर्वसम्मति का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. हिलेन्द्र ठाकुर को उपाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है. प्रदेश सचिव का दायित्व वरिष्ठ कलाकार मोती राम भिमटे को सौंपा गया है. वहीं जिलेवार जिला अध्यक्ष का दायित्व कोरिया जिले से सुनील मानिकपुरी लोक गायक, कोरबा से थिरमन दास, पेंड्रा से प्रीतम पडवार, जांजगीर से हृदय अनंत, बेमेतरा से निशा चौबे, मुंगेली से सदाराम साहू, रायपुर से अध्यक्ष ननकी ठाकुर, राजनांदगांव से लता खपर्डे और कबीरधाम से गुरुदास मानिकपुरी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

महासमुंद से सुरेन्द्र मानिकपुरी, बिलासपुर से राजकुमार निर्मलकर और भाठापारा से मेघराज वर्मा को सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष बनाया गया है. मशहूर कलाकार राकेश तिवारी को कार्यकारी सदस्य और रमा जोशी को प्रदेश संयोजिका का दायित्व सौंपा गया है. बिलासपुर से छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के प्रसिद्ध तबला वादक संजय यादव को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही शेष जिलों के अध्यक्ष पद और जिले के पदाधिकारियों की नियुक्ति 3 दिनों के भीतर किये जाने के लिए उपाध्यक्ष, सचिव और जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details