बिलासपुर:तोरवा थाना क्षेत्र के बुधवारी बाजार में सामान खरीदारी कर वापस लौट रही महिला चैन स्नैचिंग की शिकार हो गई. महिला के चिल्लाने के बाद कुछ लोगों ने चैनस्नेचर का पीछा किया लेकिन आरोपी चकमा देकर फरार हो गया. तोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.Chain snatching in bilaspur
Bilaspur crime news बिलासपुर के तोरवा में महिला से चेन स्नेचिंग - बिलासपुर क्राइम न्यूज
Chain snatching in bilaspur बिलासपुर में महिलाओं से दिन दहाड़े लूट की वारदात हो रही है. सब्जी खरीदने बाजार जा रही महिला से चेन स्नेचिंग की गई. तोरवा पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.
पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है जहां बंगला यार्ड सेरसा मैदान के पास रहने वाली रजनीगंधा विश्वकर्मा शाम के समय बुधवारी बाजार खरीदारी के लिए पहुंची थीं. खरीदी के बाद वह पैदल अपने घर वापस लौट रही थीं. इसी दौरान बापू खोली बाल उद्यान के पास बाइक सवार दो युवक पीछे से आए. आगे बढकर फिर वापस मुड़ते हुए महिला के पास पहुंचकर पीछे मे बैठे युवक ने महिला के गले से सोने की चेन को खींच कर मेन रोड की तरफ भागने लगा।वही महिला ने शोर मचाया तो आसपास के कुछ लोग लोग बाइक से भाग रहे युवकों का पीछा किया।लेकिन बाइक सवार लुटेरे भागने में सफल हो गया. महिला के अनुसार बाइक चालाक युवक हेल्मेट पहना था और उसने लाल कलर का टी शर्ट व ब्लू जींस पहना था। पीछे बैठे युवक सफेद शर्ट और काले रंग का पैंट पहना हुआ था। वही महिला की शिकायत पर तोरवा पुलिस जुर्म दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज पर फरार युवको की तलाश मे जुट गई है।