गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में ब्याज पर पैसे लेने और उत्पीड़न आदि की शिकायतें बढ़ गई हैं. लेकिन लोग ब्याज पर पैसा लेने से बचें. अगर किन्हीं परिस्थितियों में पैसा लेते भी हैं तो गवाह और साक्ष्यों के आधार पर लें ताकि ऐसे मामलों में पीड़ितों के साथ न्याय किया जा सके.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सूदखोरी, पुलिस अधिकारियों ने कहा-सतर्क रहें लोग - cases of usury increased in gaurela pendra marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सूदखोरी की शिकायतें आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता की अपील की है. उन्होंने कहा कि पैसे की लेन-देन में कागजाती प्रक्रिया जरूर पूरी करें ताकि किसी भी धोखाधड़ी से बचा जा सके.
शिक्षक ने की थी आत्महत्या
पेण्ड्रा पुरानी बस्ती के रहने वाले शिक्षक ने पिछले दिनों सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. पेण्ड्रा पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. पेण्ड्रा के नया बस स्टैंड पर पान की दुकान चलाने वाले अंकुश गुप्ता ने मां की इलाज के लिए 40000 हजार रुपये ब्याज पर लिया. ब्याज के 92000 हजार रुपए दे दिया पर सूदखोर लगातार उसे परेशान कर रहे हैं. पीड़ित ने मामले की शिकायत पेण्ड्रा पुलिस के यहां की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. कुछ शासकीय नौकरी वाले लोग भी इन सूदखोरों की जाल में उलझ चुके हैं.