बिलासपुर : दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे दो गुटों में आपसी विवाद हो गया था. इस विवाद में एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट की झांकी और साउंड सिस्टम की जमकर तोड़फोड़ करते हुए सदस्यों पर पथराव कर दिए. डीजे और वाहनों में तोड़फोड़ कर मौजूद लोगों से भी मारपीट की गई थी. मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों के लगभग 18 युवकों को गिरफ्तार किया (Case of assault during immersion in Bilaspur ) है.
कैसे हुई थी घटना :विसर्जन के दौरान आगे पीछे चल रहे दोनों गुट के डीजे साउंड वाली गाड़ी को आगे करने की कोशिश में विवाद हो गया. तभी इस बात को लेकर विवाद उपजा विवाद भयंकर रूप ले लिया और युवकों ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने डीजे वाली गाड़ी पर तोड़फोड़ के साथ सड़क किनारे खड़ी पब्लिक को भी निशाना बनाया. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बिल्कुल करीब सदर बाजार में हुआ. पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी. इसलिए युवक सड़क पर जमकर आतंक मचाते रहे. एक दिन पहले एसएसपी पारुल माथुर ने विसर्जन पर विशेष सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी लगाई थी. बावजूद इसके पुलिस जवान मौके से नदारत थे. यही वजह है कि सड़क पर खूनी खेल चल रहा (questions raised on police security in Bilaspur ) था.
सीएसपी कर रही जांच : विसर्जन के दौरान हुए तोड़फोड़ को लेकर एसएसपी पारुल माथुर ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीएसपी कोतवाली स्नेहिल साहू को सौंपा है. इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर अब तक 18 युवकों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी दो दर्जन से ज्यादा आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. कुछ की पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है. इस मामले में पुलिस अब दोनों समितियों के सभी सदस्यों की तलाश कर रही है.