बिलासपुर:पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है जिसको रोकने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है. भारत भी कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. वहीं आंकड़ों की बात की जाए तो भारत में 39980 लोग कोरोना संक्रमित हैं और 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके लोग लगातार जानकारी छिपाने के साथ क्वॉरेंटाइन का भी उल्लंघन कर रहे हैं.
24 घंटे में छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन उल्लंघन पर 14 लोगों पर केस दर्ज - bilaspur news
24 घंटे में छत्तीसगढ़ में जानकारी छुपाने और क्वॉरेंटाइन उल्लंघन करने पर 14 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है. जिसमें रायपुर में 1 , धमतरी में 1 , गरियाबंद में 1, महासमुंद में 1 , दुर्ग में 1 , बलौदाबाजार में 2 , बालोद में 1, बिलासपुर में 1 , मुंगेली में 1, कोरबा में 4 अपराध दर्ज किए गए हैं.
पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में जानकारी छुपाने और क्वॉरेंटाइन उल्लंघन करने पर 14 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है. जिसमें रायपुर में 1 , धमतरी में 1 , गरियाबंद में 1, महासमुंद में 1 , दुर्ग में 1 , बलौदाबाजार में 2 , बालोद में 1, बिलासपुर में 1 , मुंगेली में 1 , कोरबा में 4 अपराध दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 , 269 , 270 के तहत सभी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बिलासपुर: सशर्त होंगी शादियां, दूल्हा-दुल्हन के साथ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत