बिलासपुर:एक तेज रफ्तार कार ने फिर कई लोगों को अपनी चपेट (car crushed people bilaspur) में ले लिया. कार की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार में दो लोग सवार थे. उनमें से ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार है. (hit and run case bilaspur)
बिलासपुर-बलौदा मार्ग पर चाय दुकान के पास बैठे थे लोग
बताया जाता है कि घटना में घायल लोग बिलासपुर-बलौदा मार्ग स्थित एक चाय की दुकान के पास बैठे थे. वे लोग वहां अलाव ताप रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार कुली गांव के पास अनियंत्रित होकर उन लोगों को कुचलती हुई निकल गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनमें से एक सुखी सिंह ठाकुर की मौत हो गई. वहीं तीन घायलों का इलाज जारी है. हालांकि उनकी स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है.