बिलासपुर: मई महीने की शुरुआत हो चुकी है और लॉकडाउन के बीच भरी गर्मी के सीजन में घड़ों, कूलर और खस का कारोबार ठप है, इससे इनके कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है.
गर्मी के सीजन में भी नहीं बिक रहे कूलर और मिट्टी के घड़े व्यवसायियों की मानें तो यह सीजन उनकी कमाई का बड़ा जरिया था. दिनभर में अच्छी-खासी कमाई हो जाती थी, लेकिन लॉकडाउन ने उनके कारोबार को मंदा कर दिया है. सीमित समय में उन्हें दुकान लगानी होती है, जिस कारण से उनकी कमाई बहुत ही कम हो गई है.
लॉकडाउन से जल्द राहत की उम्मीद
व्यवसायियों ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द उन्हें लॉकडाउन से राहत मिले, ताकि व्यवसाय फिर से पटरी पर आए. बता दें कि हाल ही में केंद्र की तरफ से जारी ग्रीन जोन की लिस्ट में बिलासपुर को भी रखा गया है. लिहाजा बिलासपुरवासियों में लॉकडाउन से राहत की उम्मीद बढ़ गई है.
नहीं बिक रहे मिट्टी के घड़े पढ़ें:- चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन विशेष विमान से पहुंचे बिलासपुर, खुद को किया क्वॉरेंटाइन