बिलासपुर : सिरगिट्टी क्षेत्र में हुए युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. युवक की हत्या उसी के दोस्तों ने की (Friends murdered in Bilaspur) थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सिरगिट्टी थाने में तिफरा के पीछे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसकी पहचान विक्की तिवारी के तौर पर की गई थी. विक्की के सिर से खून बह रहा था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच शुरु की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच :शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जो रिपोर्ट आई उसके आधार पर पुलिस को हत्या का शक हुआ. पीएमकर्ता डाॅक्टर सिम्स बिलासपुर ने क्योरी रिपोर्ट मे मृतक की मृत्यु होमोसाईडल इन नेचर लिखा गया. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित करके पतासाजी शुरु की. पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले मृतक अपने दोस्त छोटेलाल यादव और मिथुन के साथ बस स्टैंड में देखा गया था. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा.