बिलासपुरःभाजपा युवा मोर्चा ने कवर्धा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कवर्धा विधायक (Kawardha MLA) एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर (Cabinet Minister Mohammad Akbar) के इशारे का आरोप लगाया है. गुरुवार की दोपहर बाद बिलासपुर में पुराना बस स्टैंड चौक (old bus stand chowk) पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री का पुतला दहन किया. भाजपा नेताओं ने प्रशासन के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और विधायक मोहम्मद अकबर के इशारे पर पूरा प्रशासन एक समूह के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई (conspiratorial action) में जुटा है.
कवर्धा में उपजे विवाद को शासन प्रायोजित बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले के सभी मंडल में पुतला दहन किया गया. बिलासपुर जिले के सभी 6 मंडलों में यह कार्यक्रम हुआ. इसके तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैंड में पुलिस को चकमा देते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और मोहम्मद अकबर का पुतला दहन करने में कामयाब हुए. यहां मौजूद पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तुष्टीकरण किया जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई, लाठीचार्ज, गिरफ्तारी मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के इशारे पर हो रही है.