गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही पहुंचेभाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सावने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. प्रशासनिक अराजकता फैली हुई है. जनता का विश्वास कांग्रेस सरकार से उठ चुका है. बीजेपी के लगातार आंदोलन और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ा है. हम सड़क से लेकर सदन की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. प्रदेश में बीजेपी की संतुलित टीम काम कर रही है. एक तरफ युवा है, तो दूसरी तरफ बुजुर्ग. अनुभवी नेता मिलकर 2023 का चुनाव लड़ेंगे और कमल खिलाएंगे.''
नड्डा के बयान पर बोले साव: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के प्रदेश में 71 आदिवासियों की हत्या और राहुल गांधी के तालियां बजाने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. आज छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अराजकता का माहौल है. उसी का नतीजा है कि आज जिस प्रकार राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी हुई है. राजधानी न्यायधानी सुरक्षित नहीं है. दिनदहाड़े चाकूबाजी, बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं. यह कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है."