बिलासपुर: प्रदेश में चल रहे अधिकारी कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य सरकार पर निशाना (BJP state President Arun Sao allegation) साधा है. अरुण साव ने सरकार पर अधिकारी कर्मचारियों को डराने धमकाने और उनसे मोलभाव करने का आरोप लगाया है.
कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही सरकार: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने आज मीडिया से बात करते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार कर्मचारियों की मांग मानने के बजाए उनके साथ मोलभाव कर रही है. कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दे रही है. एक तरफ मुख्यमंत्री किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने की बात करते हैं. दूसरी तरफ सरकार कर्मचारियों को आंदोलन खत्म करने दबाव बना रही है.
सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और न्यायालय का काम ठप्प: सरकार की हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है. साथ ही आम जनता का भी कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. स्कूलों में ताले लग गए हैं, न्यायालय का काम ठप हो गया है. छत्तीसगढ़ की जनता हलाकान व परेशान है.