बिलासपुर: जिले के आवासीय परिसर से सैकड़ों लोगों को बेघर करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए समान के साथ लोगों को बेघर किया है, जिसका अब बीजेपी पुरजोर विरोध कर रही है.
आवासीय परिसर खाली कराने का विरोध इस पूरे मामले ने अब राजनीतिक मुद्दे का रूप ले लिया है. अब भारतीय जनता पार्टी ने विरोध दर्ज करते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है. क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह ने इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
'ऐसे में समय में लोगों को बेघर करना सही नहीं'
राज्य सरकार की आलोचना करते हुए बेलतरा विधायक ने कहा कि इस वक्त जब देश और प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है, ऐसे समय में गरीबों को उनके घरों से बेघर करना बिल्कुल भी जायज नहीं है. किसी एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए दूसरे का घर उजाड़ने की सोच उचित नहीं है. वहीं उन्होंने बेघरों के विस्थापन की मांग की है और ऐसा नहीं किए जाने पर कहा कि बीजेपी इसके विरोध के लिए रणनीति तैयार कर रही है. जल्द ही सड़कों पर उतर कर बेघर हुए मजदूरों की लड़ाई लड़ने को बीजेपी तैयार है.
पढ़ें-बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिखाई दरियादिली, घायल को पहुंचाया अस्पताल
बता दें कि आवासीय परिसर में सैकड़ों लोग निवास करते थे.ऐसे हालत में बेघर किए जा रहे लोगों को रहने खाने से लेकर कई तरह की परेशानियों से जूझना होगा.इधर बेघर किए जा रहे लोगों ने भी राज्य शासन के इस कदम की आलोचना करते हुए नाराजगी जताई है. साथ ही ऐसे समय में बेघर किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है.