बिलासपुर : छत्तीसगढ में बूथ लेवल कमेटी को मजबूत करने और भाजपा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने पहुंचे बिहार के सड़क निर्माण मंत्री और प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना (BJP coincharge Nitin Naveen visits Bilaspur )साधा. मंत्री नितिन नवीन ने कहा ''भूपेश सरकार बालू, शराब, भू-माफियाओं और गुंडों की सरकार चला रही है. नितिन नवीन ने मोदी सरकार के कार्यो का बखान करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में मोदी सरकार ने 80 करोड़ परिवारों को राशन बांटा है और कांग्रेस ने क्या किया बताएं.''
मोदी के कार्यों का करें प्रचार :नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ''एक-एक घर जाकर मोदी सरकार के किए कार्यों को बताएं. देश में मोदी सरकार आम लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रही है. उसी तरह आम जनता रमन सरकार में हुए विकास कार्यों की जानकारी दें. आम जनता की हितों की रक्षा करते हुए उनके उन्नति और विकास के लिए जो कार्य किए गए थे. उसे दोबारा जनता को याद दिलाएं. बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार ने 15 साल में जितना कर्जा नहीं लिया था, उतना कर्जा भूपेश सरकार ने 3 सालों में ले लिया है. छत्तीसगढ़ को कर्जदार बना दिया है और प्रदेश कर्जा वाला राज्य हो(BJP coincharge Nitin Naveen accused Bhupesh Sarkar ) गया है.''