गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर गंभीर सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह, मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल और बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता उनके साथ मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी ने जहां डॉक्टर गंभीर सिंह को चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है, वहीं कांग्रेस ने डॉक्टर केके ध्रुव पर दांव लगाया है. इधर पिता अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर JCCJ प्रमुख अमित जोगी खुद उतर रहे हैं.
पढ़ें-मंत्री मोहम्मद अकबर ने मरवाही में कांग्रेस की जीत का किया दावा
मरवाही की सीट पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही तीनों पार्टियों ने इस सीट पर कब्जा जमाने की तैयारी शुरू कर दी थी. बीजेपी जहां इसे त्रिकोणीय मुकाबला नहीं मान रही है, वहीं कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत का दावा किया है. प्रत्याशी गंभीर सिंह कहते हैं कि उन्हें विश्वास है कि वह इस बार मिथक तोड़ देंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि इनका प्रमुख मुद्दा होगा, जिसे यह मतदाताओं के बीच लेकर जाएंगे. वहीं तमाम विरोध के बीच कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव सरकार के काम को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. उनका दावा है कि पिछले 2 साल के सरकार के काम से लोग खुश हैं, इसलिए जीत उनकी ही होगी. मरवाही को जोगी परिवार का गढ़ माना जाता है. जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी इस सीट पर खुद ही चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार जीत का दावा कर रहे हैं.
16 अक्टूबर को अमित जोगी करेंगे नामांकन जमा
डॉक्टर केके ध्रुव ने कांग्रेस की तरफ से नामांकन का पहला सेट दाखिल कर दिया है. नामांकन का दूसरा सेट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में पूरे लाव-लश्कर के साथ 16 अक्टूबर को जमा करेंगे. आज बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर गंभीर सिंह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह, मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल और बृजमोहन अग्रवाल और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जेसीसीजे से अमित जोगी 16 अक्टूबर को नामांकन जमा करेंगे.