छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर कुछ प्रतिबंध के साथ अनलॉक की प्रक्रिया जारी - बिलासपुर में कोरोना

बिलासपुर कुछ प्रतिबंध के साथ अनलॉक की प्रक्रिया (Unlock process in Bilaspur) शुरू हो गई है. कलेक्टर सारांश मित्तर (Collector Saransh Mittar) ने सेवाओं में छूट के संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

bilaspur-unlock-process-continues-with-some-restrictions
बिलासपुर अनलॉक की प्रक्रिया

By

Published : Jun 1, 2021, 11:11 PM IST

बिलासपुर:लॉकडाउन के बीच न्यायधानी बिलासपुर में अनलॉक की प्रक्रिया(Unlock process in Bilaspur) शुरू हो गई है, लेकिन कुछ चीजों में अभी भी प्रतिबंध लगा रहेगा. पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगाया गया था. रोजाना जिले में भी 1200 से अधिक मरीज मिल रहे थे और कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा था. यहीं वजह है कि प्रदेश के अन्य जिलों के साथ बिलासपुर में भी लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन विगत 10 दिनों से कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं. रोजाना यह मामले अब 100 से भी कम हो गए हैं, कोरोना संक्रमण के घटते रफ्तार को देखते हुए जिले को कुछ छूट के साथ अनलॉक किया गया है. बिलासपुर में रियायत और पाबंदी को लेकर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने आदेश जारी किया है.

बिलासपुर अनलॉक की प्रक्रिया
इन गतिविधियों पर प्रतिबंधसभी स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल/ थियेटर/ मल्टीप्लेक्स, वाटर पार्क, थीम पार्क और सामूहिक भीड़भाड़ वाले स्थल आम जनता के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे. छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी. शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर कोचिंग क्लासेस एवं अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बन्द रहेंगी. सभी प्रकार की सभा, रैली, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सामाजिक, राजनीतिक, खेल सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. चौपाटी जैसे स्थल नहीं खुलेंगे.

बिलासपुर कलेक्टर ने शहर में चल रहे विभिन्न विकासकार्यों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश


इन्हें होगी छूट
प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट/सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मण्डी/ बाजार, अनाज मण्डी, शो-रूम, क्लब मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम इत्यादि रविवार को छोड़कर अन्य दिवस में उनके प्रचलित समय से शाम 06:00 बजे तक खोले जा सकेंगे. होटल, रेस्तरां और क्लब, बार खुलेंगे, लेकिन 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. उनके कमरे और डाइनिंग हॉल की बैठने की क्षमता का 50% होगी.

शादी और दशगात्र को लेकर ये है नियम

शादियों- विवाह को लेकर कहा गया है कि मैरिज हॉल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना जरूरी होगा. शादियों के कार्यक्रम होटल में भी कराए जा सकेंगे लेकिन सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी होगी. 50 लोग कौन होंगे इसकी लिस्ट मैरिज हॉल या होटल वालों को देनी होगी. लिस्ट में जिसका नाम होगा उसे एंट्री मिलेगी. अंत्येष्टि या दशगात्र को लेकर कहा गया है कि इसमें सिर्फ 20 लोग शामिल हो सकते हैं.

संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का नियम लागू
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत लगभग पूरे प्रदेश में रविवार लॉकडाउन को अनिवार्य किया गया है. इस कड़ी में बिलासपुर में भी संडे के दिन किसी भी तरह की दुकान नहीं खुलेगी. हर दिन शाम 6:00 बजे से अगले दिन की सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा. संडे को इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट, की होम डिलीवरी और थोक माल की लोडिंग-अनलोडिंग को अनुमति रहेगी. संडे लॉकडाउन के दौरान केवल अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल दुकानें पेट्रोल पंप ही खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details