छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

एक्शन मोड में बिलासपुर पुलिस, 22 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार - बिलासपुर में वारंट तामिली का विशेष अभियान

बिलासपुर जिले में पुलिस एक्शन मोड पर है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 22 साल से फरार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Bilaspur police in action mode
एक्शन मोड में बिलासपुर पुलिस

By

Published : Oct 17, 2022, 12:35 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में वारंट तामिली का विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के मुताबिक टीम बनाकर अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने वारंट तामिली का विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 22 साल से फरार आरोपी सहित 4 अलग अलग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चाकू, तलवार जब्त किया गया है. ये सभी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे.Bilaspur police in action mode

20 पेटी शराब जब्त, बालोद में खपाने की थी तैयारी

बिलासपुर में वारंट तामिली का विशेष अभियान: पुलिस के इस अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारियों को वारंटियों,अलग अलग अपराध के फरार आरोपियों की तलाश कर वारंट तामील किए जाने निर्देश दिया है. इस अभियान के तहत पकड़े गए जिले के कुल 60 आरोपियों में 11 स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंट और महिला संबंधी अपराध,चोरी, नकबजनी, मारपीट सहित विभिन्न अपराधों के फरार आरोपी के साथ पुराने आरोपियों की भी चेकिंग की गई. आदतन अपराधियों से पूछताछ कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details