बिलासपुर: एनआरएआई के छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन की 21वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर पुलिस के आरक्षक ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर बिलासपुर पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है. रायपुर में 9 से 16 सितंबर को हुए स्पर्धा में आरक्षक ने तीन गोल्ड मेडल जीता है. अब आरक्षक यासीन हुसैन जनवरी 2023 में असम और तमिलनाडु में आयोजित हो रहे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे. gold medal in State Shooting Championship
शूटिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर पुलिस को गोल्ड: छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा राजधानी रायपुर के माना में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर पुलिस के आरक्षक यासीन हुसैन ने एयर राइफल में अपनी निशानेबाजी का लोहा मनवाया है. यहां उन्होंने 2 गोल्ड मेडल इंडिविजुअल और 1 गोल्ड मेडल टीम से जीत कर अपने विभाग और पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. यासीन हुसैन बिलासपुर पुलिस में यातायात में आरक्षक हैं.