छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : May 13, 2020, 11:45 AM IST

ETV Bharat / city

बिलासपुर: पुलिस ने लाखों की चोरी का सामान किया जब्त, दो गिरफ्तार

बिलासपुर के कोटा विधानसभा के रतनपुर थाना अंतर्गत खैरखुण्डी में राधेश्याम अग्रवाल के श्रमिक कैंप से लगातार चोरी करने वाले चोरों को श्रमिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Bilaspur police arrested two people by seizing stolen goods worth lakhs
लाखों की चोरी का सामान के साथ 2 गिरफ्तार

बिलासपुर: कोटा विधानसभा के रतनपुर थाना अंतर्गत खैरखुण्डी में लगाए गए मजदूरों के कैंप से लगातार चोरी करने वाले दो चोरों को कैंप में मौजूद श्रमिकों ने रंगेहाथों धर दबोचा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

लाखों की चोरी का सामान समेत 2 गिरफ्तार

श्रमिक कैंप में कई बार घुसकर चोरी करने वाले 2 चोर पकड़े गए हैं. इस कैंप में रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि, '25 मार्च को उनके ठिकाने पर कोई चोर घुस आया था, जो तीन मोबाइल के साथ 3 बोरी चावल भी चुरा कर ले गया था. इसके बाद 27 मार्च को एक बार फिर चोर तीन और मोबाइल फोन चुरा कर ले गए थे'.

लगातार तीन बार चोरी कर रहे थे चोर

दो बार चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों का हौसला बढ़ गया और 10 मई को चोर एक बार फिर चोरी के इरादे से इसी कैंप में घुसे और अपने साथ कुछ एलईडी बल्ब और पंखा ले कर भाग रहे थे, तभी कैंप में रहने वाले श्रमिकों की नजर उनपर पड़ी, जिसके बाद श्रमिकों ने चोरों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

करीब 1 लाख 35 हजार का सामान जब्त

चोर दुर्गेश धिवर गिरजा बंद नवागांव का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि दुर्गेश अपने साथी शेखर धीवर के साथ मिलकर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. इस खुलासे के बाद पुलिस ने दुर्गेश के साथी शेखर धिवर को भी धर दबोचा. दोनों के पास से पुलिस को 14 मोबाइल, 9 एलईडी बल्ब ,एक सीलिंग फैन, 3 इनवर्टर बैटरी ,एक इलेक्ट्रिॉनिक पाइप कटर, 50 मीटर केबल वायर समेत करीब एक लाख 35 हजार रुपये की कीमत का चोरी का सामान मिला है.

पढ़ें- बिलासपुर: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का धरना-प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि दोनों ही शातिर चोर हैं और इलाके में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. चोरों के पकड़े जाने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details