बिलासपुर : स्कूल में बच्चों को शिक्षित करने के लिए भेजा जाता है. लेकिन बच्चों को शिक्षित करने वाले ही खुद अशिक्षित जैसा व्यवहार करने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे. ऐसा ही मामला बिलासपुर में सामने आया जहां वार्ड 16 विष्णु नगर कुदुदण्ड स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल के वाट्सएप ग्रुप में समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी (teacher made indecent remarks in bilaspur) कर दी. जब इस टिप्पणी पर पालकों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी. मामले की गंभीरता को समझते हुए सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया (Bilaspur Crime News) है.
क्या है पूरा मामला :कुदुदंड शासकीय स्कूल में राजेश दुबे नाम का शिक्षक हेड मास्टर के पद में है. हेड मास्टर राजेश दुबे ने अपने मोबाईल फोन पर 7Th Maths Group नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों के भी नंबर जुड़े हैं. लेकिन इस ग्रुप में लगातार समुदाय विशेष के खिलाफ (Commenting on a particular religion) राजेश दुबे टिप्पणी कर रहा था.साथ ही साथ जातिगत भेदभाव पैदा करने की कोशिश भी की गई थी.
समुदाय विशेष पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा :राजेश दुबे की इस हरकत के कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों समेत उनके पालकों को भी ठेस पहुंची. जिसके बाद एक शख्स ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई. थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी. जिसके बाद शिक्षक राजेश दुबे को बिलासपुर के महामाया विहार वेयर हाऊस रोड के पास से गिरफ़्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 295-A के तहत अपराध कायम कर लिया गया है.