बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों के साथ-साथ बिलासपुर में भी मानसून की हलचल अब दिखने लगी है. ऐसे में बरसात से पहले की गई तैयारियां भी जरूरी हो जाती हैं. इस संबंध में महापौर रामशरण यादव ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले 15 जून तक हर हाल में निगम क्षेत्र के जरूरी काम निपटा लिए जाएंगे. ताकि शहरवासियों को बरसात का साइड इफेक्ट झेलना न पड़े.
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि निगम के लिए सबसे बड़ी चुनौती नालियों की गंदगी को जल्द से जल्द बाहर निकालना है, ताकि जल भराव जैसी स्थिति से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी 70 वार्डों में काम चल रहा है. जो हर हाल में 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. महापौर ने कहा कि 'बरसात के दौरान मच्छर की समस्या बढ़ जाती है, लिहाजा दवाइयों के छिड़काव की व्यवस्था भी की जा रही है. महापौर ने बताया कि निगम के पास फंड की कमी है, लेकिन इन परिस्थितियों में भी जरूरी काम पूरे कर लिए जाएंगे.
पढ़ें:SPECIAL: खराब ड्रेनेज सिस्टम या निगम की लापरवाही, साफ-सफाई के दावों पर उठे सवाल