बिलासपुर : कोनी थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण होने का केस आया था.जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली (Bilaspur Minor kidnapping case ) है.पुलिस ने इस केस में आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है. मामला 13 सितंबर का है.जब नाबालिग के गायब होने की जानकारी पुलिस को मिली. नाबालिग की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थिया के मुताबिक वो अपने घर के सभी सदस्यों के साथ काम से बाहर गए थे. इस दौरान घर पर उसकी बेटी और मां मौजूद थे. जब प्रार्थिया शाम को वापस घर आई तो घर पर बेटी नहीं थी. नाबालिग की नानी से पूछने पर पता चला कि दोपहर से ही लड़की नहीं आई है.bilaspur crime news
परिजनों से की पूछताछ : इस पर आस-पास परिजनों और रिश्तेदारों, पड़ोसियों से पता तलाश की. तब भी कोई जानकारी नहीं मिली. तब उसने शंका जाहिर करते हुए थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिग बेटी को दिनांक 13/09/2022 के दोपहर 1.00 बजे घर के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा कर ले गया है. जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने गुम इंसान कायम किया और अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.