बिलासपुर : बलात्कार के आरोप में जेल में बंद व्यक्ति के मामले में हाईकोर्ट ने उसे यौन अक्षम मानते हुए रिहा कर(Bilaspur High Court considers rape accused sexually incompetent) दिया है. पीड़ित पर बलात्कार का आरोप था, जबकि मेडिकल जांच की रिपोर्ट में पीड़ित यौन अक्षम साबित हुआ. इस मामले में कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब तक जेल में काट चुकी सजा को पर्याप्त माना जाए और पीड़ित को रिहा कर दिया जाए. कोर्ट ने 7 साल की सजा को पर्याप्त मानते हुए आरोपी को बरी कर दिया. साथ ही कोर्ट ने 5 हजार रुपए का व्यक्तिगत बांड ट्रायल कोर्ट की संतुष्टि के लिए प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
क्या है पूरा मामला : कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ित का मेडिकल परीक्षण (Medical examination of Bilaspur victim) किया गया. लेकिन अभियोजन पक्ष ने ना तो डॉक्टर की रिपोर्ट जांची और ना ही उक्त दस्तावेज को साबित किया. हाईकोर्ट की अंतिम सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने ऐसे दस्तावेजों की सामग्री पेश की जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया. कोर्ट ने सबूतों के परीक्षण को महत्वपूर्ण कहा. इस आदेश के साथ ही कोर्ट ने अभियुक्त को अब तक जेल में काट चुकी सजा को पर्याप्त मानते हुए उसे रिहा करने का आदेश दिया है.