बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला डॉक्टर को धमकी देकर 50 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर केस दर्ज किया है. (Doctor threatened in Bilaspur)
बिलासपुर में पुणे के डॉक्टर के खिलाफ केस: शहर ASP उमेश कश्यप ने बताया कि ' सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी डॉक्टर पत्नी की फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी पुणे का डॉक्टर अशोक दांते दे रहा है. आरोपी ने मामले में 50 लाख रुपये की मांग की है. रुपये नहीं देने पर फोटो अश्लील तरीके से एडिट कर वायरल करने की धमकी दे रहा है. मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. (Bilaspur Civil Line Police registered case against doctor )