बिलासपुर:अपहरण कांड में आजीवन सजा काट रहा कैदी पैरोल पर 16 दिन पहले बाहर गया था. इसके बाद कैदी वापस जेल नहीं पहुंचा. इस मामले में जेल प्रशासन ने परिजनों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वे उसे जेल के गेट पर छोड़ कर आए हैं, लेकिन इधर कैदी जेल नहीं पहुंचा और फरार हो गया है. पूरे मामले में सेंट्रल जेल प्रशासन ने मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है. पुलिस कैदी की तलाश में उसके ठिकानों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. (bilaspur central jail Prisoner absconding )
अपहरण के मामले में मिली थी उम्रकैद: मुंगेली जिले के करही में रहने वाले 30 साल के अनिल कुमार पाठे को अपहरण के मामले में साल 2018 में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. इसके बाद वह केंद्रीय जेल में बंद था.
बलरामपुर में नकली पुलिस बनकर कर रहा था वसूली, ऐसे चढ़ा हत्थे ?