छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

बिलासपुर से चलकर भगत की कोठी जाने वाली एक्सप्रेस गोंदिया के पास हादसे का शिकार हो गई.

Bilaspur Bhagat Ki Kothi Express collided with goods train
बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई

By

Published : Aug 17, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:00 PM IST

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाराष्ट्र के नागपुर रेल मंडल में मंगलवार की देर रात 1 के आसपास (maharastra train accident ) यात्री ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से जा (Bilaspur Bhagat Ki Kothi Express) टकराई. इस हादसे में जहा कुछ यात्रियों को मामूली चोटें लगी, वहीं 2 यात्रियों को ज्यादा चोट लगने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन उनकी स्थिति बेहतर होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया (bhagat ki kothi train accident news) गया. दरअसल नागपुर रेल मंडल के गोंदिया गुदमा स्टेशन के बीच पहले से ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से भगत की कोठी एक्सप्रेस ने टक्कर मार (today train accident news in hindi ) दी. घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर जोन मुख्यालय से राहत कार्य के लिए बचाव दल को रवाना किया गया है. वही मामले की जांच के लिए अधिकारियों का दल मौके के लिए रवाना हो गया (Train accident in gondia ) है.

बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई

कैसे हुआ हादसा : मंगलवार की देर रात करीब 1 बजकर 20 मिनट की घटना बताई जा रही (today train accident news in hindi ) है. गोंदिया गुदमा रेल खंड (gondia train accident ) के बीच रेड सिग्नल (itarsi nagpur train accident news) था. इसके कारण एक्सप्रेस ट्रेन को दो मिनट के लिए रोका गया. इसके बाद ट्रेन फिर से आगे बढ़ने लगी,लेकिन कुछ दूर आगे जाने के बाद उसी ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जा (maharastra train accident ) भिड़ी. टकराने की वजह से ट्रेन के पहिये डिरेल हो गए. वहीं इस टक्कर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

यात्रियों में मचा हड़कंप :मालगाड़ी से टक्कर के बाद यात्रियों को जोरदार विस्फोट जैसी आवाज सुनाई (Train accident in nagpur) दी और झटका मारते हुए ट्रेन रुक गई. हादसे के बाद यात्री चीखते-चिल्लाते (Train accident in gondia ) रहे. ट्रेन के लोको पायलट सहित अन्य स्टाफ ने हादसे की खबर तत्काल नागपुर, रायपुर रेल मंडल सहित बिलासपुर जोन के आला अधिकारियों को दी. इसके बाद बचाव दल मौके के लिए रवाना हुआ.

क्या कह रहे हैं अधिकारी : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि '' घटना देर रात हुई है. घटना में ट्रेन के कुछ डिब्बों के पहिए पटरी से उतर गए हैं, जिन्हें राहत दल जल्द ही सामान्य परिस्थितियों में ले आएगी. इसके साथ ही हादसे की वजह से 2 यात्री को मामूली चोट लगी, जिनका इलाज कराया गया है, और सामान्य चोट की वजह से उन्हें इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं आला अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच कर स्थिति को जल्द ही सामान्य कर रहा है.''

Last Updated : Aug 17, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details