बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय फिल्मों का अलग ही दर्शक वर्ग है. ग्रामीण अंचलों के साथ शहरों में भी अब छत्तीसगढ़ी फिल्में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. आज के समय में उम्दा टेक्नोलॉजी के साथ बढ़िया छत्तीसगढ़ी फिल्में बनाई जा रहीं हैं.लिहाजा अब बॉलीवुड की तर्ज पर प्रदेश में छॉलीवुड फिल्म फेयर अवॉर्ड का आयोजन होने वाला है. जिसके लिए फिल्म निर्माण करने वाले तकनीशियन,निर्माता,निर्देशकों की (Filmmakers meeting in Bilaspur)मीटिंग हुई.
छत्तीसगढ़ी अवॉर्ड को लेकर बैठक : संस्कारधानी न्यायधानी के फिल्म कलाकार, निर्माता-निर्देशक, तकनीशियन की पहली बैठक एक निजी होटल बिलासपुर में सम्पन्न हुई. जिसमें प्रथम बिलासा छालीवुड फ़िल्म अवार्ड कार्यक्रम (Bilasa Chollywood Film Award in Bilaspur ) आयोजन के लिए सहमति बनी.इस आयोजन को मई के महीने में करने की सभी लोगों ने आपसी रजामंदी दी. इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारियां भी अब युद्ध स्तर पर शुरु की जा चुकी है.इस बैठक में छतीसगढ़ के PRO दिलीप नामपल्लीवार भी मौजूद थे.