छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर के मस्तूरी में बाइक सवार की खड़ी हाइवा से टकराने के बाद मौत

Road accident in bilaspur masturi: बिलासपुर के मस्तूरी में खड़ी हाइवा से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई. अंधेरे में सड़क में खड़ी हाइवा नजर नहीं आने से ये हादसा हुआ. मल्हाल पुलिस जांच कर रही है.

Bike rider dies collides with parked Hyva
बिलासपुर के मस्तूरी में सड़क हादसा

By

Published : Sep 25, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 10:14 AM IST

बिलासपुर: मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बाइक चलाक युवक रात के समय अंधेरे में खड़ी हाइवा के पीछे जाकर टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात युवक के बारे में पातासाजी कर रही है.Bike rider collides with parked Hyva in Masturi

सड़क पर खराब हालत में था रेत से भरा हाइवा: बिलासपुर जिले के मल्हार मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा के पास राइस मिल के पास रेत से भरी हाइवा क्र.CG 04 NG 4764 सड़क में खराब हालत में खड़ी हुई थी. अंधेरा और सड़क के बीच में खड़े होने के कारण बाइक से आते हुए युवक को हाइवा नजर नहीं आई. जिससे युवक हाइवा से टकराते हुए पीछे जा घुसा. जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. road accident in bilaspur masturi

राजनांदगांव में नेशनल हाईवे किनारे मिला पुलिस आरक्षक का शव, पुलिस जांच में जुटी

आसपास के लोगों ने इसकी सुचना पुलिस और डायल 112 को दी. मौके पर पहुंचे कर्मचारियों और लोगों की मदद से मृतक को हाइवा से निकालकर मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरचुरी में शव को रखवाया गया है. मृतक की शिनाख्त नहीं पाई है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Sep 25, 2022, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details