छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Bhupesh Baghel visit to Bilaspur: बिलासपुर को साढ़े 3 सौ करोड़ की सौगात देंगे भूपेश बघेल - बिलासपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम

Bhupesh Baghel visit to Bilaspur: भूपेश बघेल सालभर बाद अपने आधिकारिक दौरे पर बिलासपुर पहुंच रहे हैं. वे जिले को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं.

Bhupesh Baghel visit to Bilaspur
भूपेश बघेल का बिलासपुर दौरा

By

Published : Feb 25, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 9:40 PM IST

बिलासपुर: सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे शहरवासियों को लगभग 353 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत के 97 विकासकार्यों की सौगात (Inauguration of development works in Bilaspur ) देंगे. एक साल बाद सीएम बिलासपुर के प्रवास पर पहुंच रहे हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: योगी के गढ़ में सीएम बघेल ने ठोकी ताल

भूपेश बघेल एक साल बाद बिलासपुर में आधिकारिक रूप से प्रवास पर आ रहे हैं. वे शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार स्थित लाल बहादुर स्कूल मैदान में दोपहर 3 बजे सभा को संबोधित करेंगे. लोकार्पण होने वाले कार्यों में 277 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के 62 कार्यों का लोकार्पण और 76 करोड़ 25 लाख की लागत के 35 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

बिलासपुर में विकासकार्यों का लोकार्पण (Inauguration of development works in Bilaspur )

जिन प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण सीएम करेंगे उनमें 107 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से बिलासपुर-रायपुर रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक पर नवनिर्मित तिफरा फ्लाईओव्हर, 36 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बिलासपुर विश्वविद्यालय में निर्मित अकादमी भवन, 28 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से तिफरा में पुलिस कर्मचारियों के लिए निर्मित 264 आवास, 26 करोड़ 83 लाख रूपए की लागत से बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा व्यापार विहार स्मार्ट रोड-महाराणा प्रताप चौक से तारबहार चौक तक और 6 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से व्यापार विहार में नवनिर्मित प्लेनेटोरियम शामिल है.

बिलासपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम (bhoomi pujan program in bilaspur)

मुख्यमंत्री बघेल बिलासपुर में जिन प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. उनमें 10 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से पुराना बस स्टैंड में बनने वाली स्वचालित मल्टी लेवल कार पार्किंग, 9 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत से बिलासपुर स्मार्ट सिटी में स्थापित की जाने वाली जीआईएस समाधान प्रणाली के क्रियान्वयन से संबंधित कार्य, 5 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से मंगला भैंसाझार से दीनदयाल कॉलोनी, लोखण्डी रेलवे गेट तक बनने वाली 3.5 किलोमीटर 2 लेन सड़क, 4 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कोटा विकासखण्ड में 31.45 किलोमीटर लम्बाई की 9 सड़कों के नवीनीकरण काम और 3 करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से बिलासपुर में विभिन्न सड़कों के लिए सौर प्रावधान के साथ मौजूदा स्ट्रीट और सहायक रोशनी को दोहरी फीड में परिवर्तित करने के लिए हाइब्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली का निर्माण कार्य शामिल है.

Last Updated : Feb 25, 2022, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details