छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर से भोपाल विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे भूपेश बघेल

Bilaspur Bhopal Bilaspur Air Service: बिलासपुर से भोपाल जाने वालों के लिए अब ट्रेन, बस के साथ ही फ्लाइट का भी विकल्प होगा. सीएम भूपेश बघेल रविवार को कांकेर से बिलासपुर भोपाल बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे.

Bhopal Air Service from Bilasa Devi Kenwat Airport Bilaspur
बिलासपुर से भोपाल विमान सेवा का शुभारंभ

By

Published : Jun 5, 2022, 7:31 AM IST

बिलासपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर भोपाल बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे. ये कार्यक्रम बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा बिलासपुर (चकरभाठा) में सुबह 10.45 बजे आयोजित है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे. सीएम कांकेर से बिलासपुर से भोपाल की पहली उड़ान का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. सीएम भूपेश बघेल कांकेर दौरे पर हैं. कार्यक्रम के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अब तक एलायंस एयर की दो घरेलु उड़ानें दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर और दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर ही संचालित हो रही थी. अब जबलपुर से होकर आने वाली फ्लाइट को भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा.

इस पर्यावरण दिवस पर जानिए लीमदरहा मिडवे रिसॉर्ट की खासियत

बिलासपुर से भोपाल विमान सेवा का शुभारंभ: बिलासपुर में शुभारंभ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद लोकसभा बिलासपुर अरूण साव, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे. साथ ही विधायकगण शैलेष पाण्डेय, रेणु जोगी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह और महापौर नगर पालिक निगम बिलासपुर रामशरण यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर अरूण चौहान सहित अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक बैजनाथ चन्द्राकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अटल श्रीवास्तव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर प्रमोद नायक, अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा राधिका जितेन्द्र जोगी और अध्यक्ष नगर पंचायत बोदरी परदेशी ध्रुवंशी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details