गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख पास आ रही है. अंतिम दौर के प्रचार में दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार मरवाही दौरे पर हैं, तो वहीं बीजेपी के नेता भी पीछे नहीं हैं. 29 अक्टूबर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिनों के मरवाही दौरे पर हैं. बीजेपी के भी नेता मरवाही में डटे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गौरेला दौरे पर हैं.अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम कुल 7 सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सीएम अपने चुनावी दौरे पर बस्ती बगरा और दानीकुंडी गांव में सभा को संबोधित करेंगे. सीएम करगीकला,गुल्लीढ़ांड,पीपरडोल,कुम्हारी और मरवाही गांव में रोड शो करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी आज नवागांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कंचनडीह,आमाडांड और लाटा में बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी नुक्कड़सभा को संबोधित करेंगे.
CM भूपेश का आज मरवाही दौरा, बस्ती बगरा, दानीकुंडी में करेंगे प्रचार
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1.30 को बस्ती बगरा में पहुंचेंगे. सीएम यहां आमसभा को संबोधित करेंगे.3 बजे सीएम वहां से दानीकुंडी के लिए रवाना होंगे.आमसभा को संबोधित करने के बाद 4.40 को वहां से रोड शो के लिए निकलेंगे.
- करगीकला,गुल्लीढ़ांड,पीपरडोल,कुम्हारी होते हुए मरवाही तक रोड शो करेंगे. इस दौरान सीएम ग्रामीणों से मिलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव के लिए वोट की अपील करेंगे.इसके बाद सीएम मरवाही से सड़क मार्ग के रास्ते नई लेदरी,मनेद्रगढ़ कोरिया के लिए रवाना होंगे. सीएम एसईसीएम गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.