बिलासपुर:तिफरा नगर पालिका को पिछले परिसीमन में नगर निगम सीमा क्षेत्र में सम्मिलित कर वार्ड 7 बनाया गया. तीन साल में अब तक इस वार्ड को कुछ खास सौगात नहीं मिली. लेकिन अब इस वार्ड के बछेरा तालाब का सौंदर्यीकरण (Beautification of Bachhera pond) किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले तक जो तालाब गंदगी और नशेड़ियों के अड्डे के नाम से जाना जाता था. वो अब खूबसूरती का पर्याय बन रहा है. तालाब के रूप में पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने से वार्ड के लोग काफी खुश हैं.
शहर से लगे तिफरा वार्ड क्रमांक 7 में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कई विकास के काम किए जा रहे हैं. वार्ड के बछेरा तालाब का सरोवर-धरोहर योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. 12 एकड़ में फैले इस तालाब का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अगले 20 से 25 दिनों में बाकी का बचा काम भी पूरा कर लिया जाएगा. कल तक जिस तालाब का स्वरूप गंदगी और खराब पानी का , अब उस तालाब में साफ पानी बह रहा है.
बछेरा तालाब के चारों तरफ बनाया जा रहा गार्डन (Garden being built around Bachhera pond)
तिफरा काली मंदिर के आगे बछेरा तालाब है. तालाब को चारों तरफ से लोहे के एंगल से घेरा गया है. इसके साथ ही दीवार से भी घेर दिया गया है. जिससे किसी तरह की गंदगी तालाब में नहीं जा सकेगी. इसके साथ ही गार्डन, बैठने के लिए चेयर, बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा भी कई व्यवस्थाएं की जा रही है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
मरम्मत के अभाव में बदहाली के आंसू रो रहा बिलासा ताल गार्डन, वन विभाग के पास बजट का अभाव
पहले नशेड़ियों का अड्डा था बछेरा तालाब
वार्ड में रहने वाले सुदेश गोस्वामी बताते हैं कि 'बछेरा तालाब बिलासपुर का जाना-माना तालाब था. लेकिन इसकी स्थिति काफी खराब थी. लेकिन अब इसके सौंदर्यीकरण से लोग काफी खुश हैं. काली मंदिर के भक्त अब मंदिर में दर्शन करने के बाद तालाब का मनोरम नजारा भी देख सकते हैं. लाइट लगने से शाम के समय भी गार्डन में बैठकर लोगप्रकृति का आनंद ले सकते हैं'.