छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: एसिम्पटोमैटिक मरीज 91 प्रतिशत, एक्टिव केस 77 - Bilaspur Corona Update

बिलासपुर जिले में कोरोना वायरस के एसिम्पटोमैटिक मरीज 91 प्रतिशत हो गए हैं. जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 70 फीसदी बताया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क का उपोयग करने और सैनिटाइजर का समय-समय पर इस्तेमाल करने की अपील की है.

District Hospital
जिला अस्पताल

By

Published : Jul 16, 2020, 2:28 PM IST

बिलासपुर:पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. बात करें बिलासपुर की, तो यहां भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन राहत की बात यह है, कि रिकवरी रेट जिले में 70 फीसदी हो चुका है. बिना लक्षण के कोरोना मरीजों की संख्या 90 फीसदी से अधिक है,जो चिंता का विषय बना हुआ है.

बिलासपुर में एसिम्पटोमेटिक मरीज बढ़े

पढ़ें-COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 1 हजार 212, कुल संख्या 4,556

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(सीएमएचओ) प्रमोद महाजन ने ETV भारत को बताया कि, जिले में अब तक कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 91 फीसदी हो चुकी है. जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए. सभी मरीज एसिम्पटोमैटिक हैं. सीएमएचओ ने कम्यूनिटी स्प्रेड की संभावना भी जताई है.

अब तक दो मरीजों की हो चुकी है मौत

आंकड़ों की बात करें तो टोटल 318 मरीजों में अब तक 239 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.एक्टिव मरीजों की संख्या 77 है. जिले में अब तक 2 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी भी लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता की जरूरत है. सीएमएचओ ने कहा कि, लोग यह समझकर कोरोना संक्रमण के प्रति संवेदनशील बनें कि उनकी एक गलती उनके पूरे परिवार को प्रभावित कर सकती है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में कंटेनमेंट जोन को लेकर पुलिस का समय- समय पर व्यापक सहयोग मिलता रहता है. अभी भी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग को लेकर जागरूक होने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details