बिलासपुर: राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 90 हजार 854 किसानों के खाते चौथी किस्त की राशि डाली गई. योजना के तहत 47 करोड़ 26 लाख 17 हजार रुपये किसानों के खातों में जमा किए गए हैं. सरकार की घोषणा के अनुसार चौथी और अंतिम किस्त का भुगतान एक साथ किया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के 19 लाख किसानों के खाते में 1104 करोड़ 27 लाख रुपये की राशि डाली है. राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को चौथी किस्त के रूप में दी गई है. इसे मिलाकर प्रदेश में किसानों को एक साल में कुल 5628 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये की आदान सहायता दिए जाने के अपने वायदे को छत्तीसगढ़ सरकार ने चौथी किस्त देकर पूरा कर दिया है.