बिलासपुर:पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने धरना प्रदर्शन किया. शहर के नेहरू चौक पर विरोध जताया. शहरवासियों को कांग्रेस के शासन में भयभीत जीवन जीने और भूमाफियाओं और सूदखोरों का शहर में आतंक खत्म करने भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने टिकट के लिए दावेदारी जताई. उन्होंने अपने 20 साल की विधायकी के दौरान किए कामों को याद दिलाया.Amar Agarwal Protest in Bilaspur
चुनाव करीब आते ही सक्रिय हो रहे नेता:जैसे जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है, वैसे वैसे भाजपा सक्रिय होते जा रही है. गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा स्तर पर नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री ने राज्य की भूपेश सरकार और शहर विधायक शैलेश पांडेय पर निशाना साधा. अमर अग्रवाल ने कहा कि ''प्रदेश में गुंडों, बदमाशों का राज चल रहा है. प्रदेश में बिलासपुर शहर को चार साल पहले अमन का टापू कहा जाता था. यहां राजनीतिक गुंडागर्दी नहीं थी. जमीन माफियाओं को शहर छोड़कर भागना पड़ा था लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही अमन का टापू अशांत टापू बन गया.''