छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अजीत जोगी के अंत्येष्टि की तैयारियों में जुटा प्रशासन

अजीत जोगी के निधन के बाद से गौरेला पेंड्रा मरवाही में शोक की लहर है.आज उनकी अंत्येष्टि गौरेला के पावर हाउस के पास कब्रिस्तान में किया जाएगा. प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

Administration engaged in preparations for funeral of Ajit Jogi in bilaspur
अजीत जोगी फाइल फोटो

By

Published : May 30, 2020, 9:47 AM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी अंत्येष्टि आज गौरेला के पावर हाउस के पास कब्रिस्तान में किया जाएगा. जिसकी तैयारियां प्रशासन कर रही है. जोगी निवास सहित हेलीपैड मैदान में पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए गए हैं.

जोगी के अंतिम संस्कार की तैयारी

अजीत जोगी के अंत्येष्टि में कई वीवीआईपी शामिल होंगे. जिसके लिए स्थानीय प्रशासन तैयारियां एवं सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है, ताकि भीड़ को नियंत्रित भी किया जा सके. वहीं बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं और देर रात से ही गौरेला में मौजूद होकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

गौरेला में जोगी की अंतिम विदाई

गौरेला के पावर हाउस के पास कब्रिस्तान में अंत्येष्टि को लेकर तैयारियां की जा रही है. जहां कब्र की खुदाई सुबह से मजदूर कर रहे हैं. अजीत जोगी के निधन के बाद से ही पूरे गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में शोक की लहर है. सभी नम आंखों से अब तक अजीत जोगी को याद कर रहे हैं. वहीं राज्य सरकार ने प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी तरह के शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

20 दिनों तक चली जिंदगी की जंग

बता दें कि अजीत जोगी 9 मई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. अजीत जोगी ने 20 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ी लेकिन हार गए. डॉक्टरों ने भी अजीत जोगी को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन छत्तीसगढ़ की सियायत का ये सितारा सभी को छोड़कर चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details