छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: लॉकडाउन का पालन न करने पर 5 लोगों पर केस दर्ज - 5 लोगों पर मस्तूरी पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर में मस्तूरी पुलिस लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने 5 अलग-अलग प्रकरण के तहत 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इन लोगों ने अलग-अलग तरीके से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया था.

Action on 5 people for not following the lockdown in Bilaspur
5 लोगों पर मस्तूरी पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 16, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 3:51 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस को लेकर मस्तूरी पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने, सार्वजनिक जगह पर मास्क या किसी कपड़े से मुंह, नाक को ढंक कर निकलने का आग्रह भी किया जा रहा है. लेकिन क्षेत्र में कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो बार-बार नियमों की अनदेखी कर उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

लॉकडाउन का न करने पर 5 लोगों पर कार्रवाई

मस्तूरी पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर क्षेत्र का दौरा कर रही है. इस दौरान पुलिस ने 5 अलग-अलग प्रकरणों के तहत 5 लोगों पर मामला दर्ज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इनमें से राजेश गुप्ता बिना मास्क के स्टेट बैंक मस्तूरी के पास भीड़ लगाकर खड़े पाए गए थे. आनंद सूर्या धारा 144 का उल्लंघन करते बिना मास्क लगाए मकान निर्माण करा रहा था. सुरेंद्र कुमार बानी ग्राम रिस्दा में बैंक के पास बिना मास्क लगाए भीड़ लगाकर खड़े पाए गए. वहीं धीरज करियारे जोंधरा चौक पर 144 धारा का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क पाए गए और चंद्रहास टंडन बिना मास्क लगाए बैंक के पास खड़े पाए गए थे. इन सभी को धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.

बिना मास्क लगाए घूमने पर हुई कार्रवाई
Last Updated : Apr 16, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details