बिलासपुर: जिले के मानिकचौरी में सोमवार को नाबालिग की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. गुटका खरीदने के दौरान दुकान संचालक के बेटे से बहस के बाद आरोपियों ने उस पर गोली चलाकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे. minor murder in gutkha dispute in bilaspur
ये है मामला:बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में रहने वाली सरोजिनी अजय ने 9 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 9 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि " वह अपने किराना दुकान को बंद कर अपने पति, बेटा अनिस व बेटी कुमारी नेहा के साथ घर में बैठकर खाना खा रही थी. उसी दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया. खोलने पर सामने गांव के दो व्यक्ति भूपेंद्र पोर्ते व नंदू उर्फ नंद किशोर साहू दोनों खड़े थे. उन्होंने गुटखा लेने आने की बातच कही. दुकान का शटर खोलकर गुटखा देने के बाद पैसे मांगने पर आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया और गाली गलौज करने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए पति बेटे और बेटी से मारपीट करने लगे. जिससे पति और उसके सिर पर चोट आई. विवाद बढ़ने के बाद भूपेंद्र पोर्ते ने अपने पास रखे कट्टा नुमा हथियार से नाबालिग बेटे अनीश अजय के पेट में फायर कर दिया और फरार हो गया."