छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मछुवा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को फोन पर धमकी देने वाला गिरफ्तार - सीपत पुलिस ने धमकी देने के आरोपी को पकड़ा

बिलासपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हालांकि पुलिस भी उनके होश ठिकाने लगाने में देर नहीं कर रही है. मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को फोन पर धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने राजेंद्र कुमार को उसे और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी.

Threat to Vice President of Fishermen Welfare
बिलासपुर मछुवा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को धमकी

By

Published : Oct 10, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:24 PM IST

बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र में मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से घटना में उपयोग होने वाले मोबाइल और सिम कार्ड को भी पुलिस ने जब्त किया है.

सीपत पुलिस के अनुसार मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सीपत गांव के रहने वाले राजेंद्र कुमार को एक अज्ञात व्यक्ति फोन कर गाली-गलौज कर जान से मारने और परिवार वालों को एक्सीडेंट कर खत्म कर देने की धमकी दिया था. इसकी जानकारी प्रार्थी राजेन्द्र ने पुलिस को दी पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर साइबर सेल की मदद ली. जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था उस नंबर का कॉल डिटेल निकलवाया. सिम का नंबर 82340 36958 के मोबाइल धारक सीपत निवासी अभिषेक सूर्यवंशी से पुछताछ किया तब उसने बताया की उसका सिम 4से5 दिन पहले गुम हो गया था।इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी सीपत निवासी शुभम रात्रे पिता कमल रात्रे उम्र24 वर्ष को हिरासत में लेकर पुछताछ किया.

पुलिस के पुछताछ पर उसने बताया की चार-पांच दिन पहले अपने घर के सामने रोड पर जा रहा था तब सिम रोड पर पड़ा हुआ पाना बताया जिसे वह रख लिया. इसके बाद सिम उसके नाम पर नहीं होने से अपना पहचान छिपाते हुए प्रार्थी को मोबाइल से फोन कर धमकी देने की बात स्वीकार की पुलिस ने आरोपी से सिम व मोबाइल जप्त कर लिया है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 2:24 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details