गौरेला पेंड्रा मरवाही:सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश बघेल को गोली मारने का आदेश राष्ट्रपति से मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम महर्षि गौतम है. गौरेला पुलिस ने आरोपी पर 505(2) के तहत केस दर्ज कर पेण्ड्रा के पतगवा गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. कांग्रेसियों ने आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी पहुंचा जेल
फेसबुक पर सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी को गौरेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले भी कई मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
राष्ट्रपति से की थी भूपेश बघेल को गोली मारने का आदेश देने की मांग:मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. कांग्रेस नेता व एल्डरमैन घनश्याम ठाकुर ने गौरेला थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसमे कहा गया है कि पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के पतगवा गांव के रहने वाले महर्षि गौतम ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है. जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है. पोस्ट में आरोपी युवक ने बीच चौक में भूपेश बघेल को गोली मारने का आदेश जारी करने की मांग की. इस पोस्ट से कांग्रेसियों में काफी नाराजगी है. एल्डरमैन घनश्याम ठाकुर की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने शनिवार दोपहर को आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया. (gaurela police action)
सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर कांग्रेसियों में नाराजगी:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया कि " पेंड्रा निवासी महर्षि गौतम ने फेसबुक पर सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की थी. जिस पर गौरेला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी. जांच में ये सच पाया गया. आरोपी पर 505(2) के तहत गिरफ्तारी की गई. न्याायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर पहले भी धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया था. जिस पर भी कार्रवाई हुई थी" .