बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के होटल पेट्रिशियन में जुआ खेलते पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने महानगरों की तर्ज पर छापेमारी की है. बिलासपुर एसीसीयू की टीम ने सिरगिट्टी तिफरा इलाके के पेट्रिशियन होटल के भीतर छापेमारी की है. Accused arrested for gambling in Bilaspur
बिलासपुर में कैसीनो स्टाइल में जुआ खेलते आरोपी गिरफ्तार - थाना सिरगिट्टी
Accused arrested for gambling in Bilaspur बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के होटल पेट्रिशियन में जुआ खेलते पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने महानगरों की तर्ज पर छापेमारी की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 27,900 रुपये भी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें:online betting business in Durg : पुलिस ने करोड़ों की राशि की फ्रीज, कई गिरफ्तार
कैसीनो के तर्ज पर प्लास्टिक क्वाईन से खेल रहे थे जुआ: बिलासपुर में पेट्रिशियन होटल के मोतीमहल रेस्टोरेंट में कैसीनो के तर्ज पर प्लास्टिक क्वाईन से जुआ खेलने वाले पांच लोगों को एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए के कब्जे से नगद 27,900 रुपये भी बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना सिरगिट्टी लाया गया है. सिरगिट्टी पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.