छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में शादी का झांसा देकर दो लड़कियों से रेप, आरोपी गिरफ्तार - Accused of raping girls arrested in Bilaspur

Bilaspur crime news बिलासपुर में लड़कियों को भगाकर ले जाने का दो अलग अलग मामला सामने आया है. बिल्हा थाना क्षेत्र के दो बालिकाओं को दो युवकों द्वारा भगाकर पुणे और हैदराबाद ले जाया गया. दोनों मामले में आरोपी शादी का प्रलोभन देकर पीडिताओं का दैहिक शोषण करते रहे. दोनों मामलों में बिलासपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा है.

Bilaspur crime news
बिलासपुर में रेप

By

Published : Oct 16, 2022, 10:23 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र के दो बालिकाओं को दो युवकों के द्वारा भगाकर पुणे और हैदराबाद ले जाने का मामला सामने आया है. दोनों मामले में आरोपी शादी का प्रलोभन देकर पीडिताओं का शारीरिक शोषण (accused arrested for exploiting girl in Bilaspur) करते रहे. बिलासपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा है. Bilaspur crime news


पहला मामला: प्रार्थी ने बिल्हा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि "उसकी नाबालिक भतीजी 31 मई की रात में बिना बताये घर से कहीं चली गई है. जिसकी रिपोर्ट बिल्हा थाना में दर्ज की गई थी. पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी. मामले मे थाना प्रभारी बिल्हा अंजना केरकेट्टा के द्वारा अपहृत बालिका आरोपी आरोपी की तलाश के लिए टीम गठन किया और तलाश के लिए भेजा गया. इसी दौरान सूचना मिली कि संदेही युवक बालिका को भगा कर पुणे महाराष्ट्र ले गया है. जिस पर पुलिस टीम को पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया. पुणे महाराष्ट्र के को लिटिल अर्थ सोसायटी माशुकर कॉलोनी अकुर्डी थाना जिला पिंपरी चिंचवाड महाराष्ट्र में अपहृत पीडिता एवं आरोपी मिले.पीडिता ने बताया कि "आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन दिया और बहला फुसला कर अपने साथ पुणे महाराष्ट्र ले आया. यहां आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में PDS सर्वर डाउन, राशन वितरण का काम प्रभावित

दूसरा मामला: मामले में बिल्हा पुलिस टीम को हैदराबाद भेजा गया. हैदराबाद के निजाम पेट सोसायटी कॉलोनी में अपहृत पीड़िता और आरोपी मिले. उन्हे मौके से गिरफ्त में लिया गया. पीडिता के ने बताया की युवक उसे शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ हैदराबाद लेकर गया और शारीरिक शोषण किया. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पोश कियाा. जहां कोर्ट ने दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details