बिलासपुर: तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवकों के बीच कुछ दिनों पहले चाकूबाजी का घटना हुई थी. आपसी रंजिश में एक व्यक्ति के घर पास पहुंचकर एक युवक ने दूसरे युवक के सर में चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद से वह फरार हो गया. तोरवा पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. Bilaspur crime news
क्या है पूरा मामला: तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी प्रकाश साहू ने तोरवा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया. उसने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके बड़े पिताजी का लड़का जगदेव उर्फ राजा साहू ने गांव के ही सूरजपाल,शिवम चौहान एवं उसके एक अन्य साथी से मिलकर उस पर चाकू से हमला किया है. आपसी रंजिश को लेकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से सिर में चाकू से हमला कर घायल घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. तोरवा पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज जांच में जुटी है.