छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: खारंग जलाशय में मिला मृत मगरमच्छ - a crocodile found dead in bilaspur

बिलासपुर के खारंग जलाशय के खनकनिया डबरी में वन विभाग को एक मृत मगरमच्छ मिला है. विभाग ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

a crocodile found dead
मृत मिला मगरमच्छ

By

Published : Apr 3, 2020, 4:11 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर खारंग जलाशय के खनकनिया डबरी में वन विभाग को एक मृत मगरमच्छ मिला है. मगरमच्छ का शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसपर जगह-जगह चोट के निशान हैं. वन विभाग को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी थी. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से वन विभाग ने रस्सी से बांधकर मगरमच्छ के शव को बाहर निकाला.

खारंग जलाशय में मृत मिला मगरमच्छ

वन विभाग की मानें तो मृत मगरमच्छ 7 से 8 साल का था और लगभग 13 फीट का है. वजन लगभग 90 किलो का बताया जा रहा है. वन अधिकारी ने बताया कि डबरी में दो से तीन मगरमच्छ हो सकते हैं. शुक्रवार को भी इनमें से एक मगरमच्छ ने दो ग्रामीणों पर हमला किया था, जिसमें एक बुजुर्ग बाल-बाल बचा था.

वन विभाग ने मगरमच्छ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बड़ी नहर में भी एक मगरमच्छ का बच्चा निकला था, जो कि पास के डबरी में चला गया है. फिलहाल वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि मगरमच्छ पर चोट के निशान कैसे आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details