बिलासपुर: रतनपुर खारंग जलाशय के खनकनिया डबरी में वन विभाग को एक मृत मगरमच्छ मिला है. मगरमच्छ का शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसपर जगह-जगह चोट के निशान हैं. वन विभाग को ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी थी. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से वन विभाग ने रस्सी से बांधकर मगरमच्छ के शव को बाहर निकाला.
वन विभाग की मानें तो मृत मगरमच्छ 7 से 8 साल का था और लगभग 13 फीट का है. वजन लगभग 90 किलो का बताया जा रहा है. वन अधिकारी ने बताया कि डबरी में दो से तीन मगरमच्छ हो सकते हैं. शुक्रवार को भी इनमें से एक मगरमच्छ ने दो ग्रामीणों पर हमला किया था, जिसमें एक बुजुर्ग बाल-बाल बचा था.