बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसहा में एक 70 साल के बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बिलासपुर: 70 साल के बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - बिलासपुर न्यूज
बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा में एक 70 साल के बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
एक ग्रामीण ने लगाई फांसी
तखतपुर पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे ने थाने में आकर सूचना दी कि उसके पिता थनवरिया पात्रे ने घर में करीब शाम साढ़े 4 बजे फांसी लगा ली. सूचना पर पुलिस ने सिरसहा पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पंचनामा बनाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिवारवालों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें कुछ नहीं पता कि किस कारण से बुजुर्ग ने फांसी लगाई है.
फिलहाल फांसी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच में जुट गई है.