छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आकाशीय बिजली की चपेट में आए 9 लोग, एक ही हालत नाजुक - Community Health Center Pendra

खेत में काम करने के दौरान 9 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. सभी को पेंड्रा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Community Health Center Pendra
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा

By

Published : Jul 25, 2020, 4:23 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. सभी को पेंड्रा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आकाशीय बिजली की चपेट में आए लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल 4 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकि के लोगों का इलाज जारी है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा

पढ़ें-रायपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता और बेटी की मौत

पेंड्रा थानाक्षेत्र के नगवाही गांव में खेत में रोपा लगाने के दौरान गांव के 9 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. सभी लोग खेत में काम कर रहे थे अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी, जिसके बाद सभी ग्रामीण एक पेड़ के नीचे जा कर रुक गए. इस बीच तेज आवाज से साथ बिजली गिरी और सभी ग्रामीण वहीं पर गिर पड़े. इस हादसे में लीलावती उईके,पूजा ओट्टी , रोशनी पोटॉम, कमलाबाई पोट्टम, देव कुमार पोट्टम, वेद कुमार पोट्टम, पुरुषोत्तम पोट्टम,राम,शोभा बाई, मान कुमार यादव घायल हो गए.

अन्य ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

बिजली गिरने के बाद पेड़ के नीचे बेहोश पड़े लोगों पर वहीं पास में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों की नजर पड़ी. उन्होंने तत्काल 112 की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पेंड्रा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं बाकी लोगों का इलाज अस्पाल में जारी है. इस हादसे में एक महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिसे बिलासपुर सिम्स में रिफर करने की तैयारी की जा रही है.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने वालों की बढ़ी संख्या

मानसून के आते ही प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही में राजधानी रायपुर के अभनपुर में वज्रपात से पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. पिता-पुत्री अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details