बिलासपुर:जिले में लगातार मवेशियों की मौत से पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है. शहर में लगातार मवेशियों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस विषय में राजनीति भी गरमाई हुई है. इस बीच मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी गौठान में 9 मवेशियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन मवेशियों की मौत भूख से हुई है. गौवंशों की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की गाय गौठान की योजना फेल साबित हो रही है. गौठानो में भारी अव्यवस्था है. एक के बाद एक गायों की मौत हो रही है. वहीं मस्तूरी विधायक ने भी इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
पढ़ें- गोधन न्याय योजना, चारा घोटाले की दिशा में जा रही:विष्णु देव साय
भूख-प्यास से मवेशियों ने तोड़ा दम
बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में एक साथ 9 मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है. सभी मवेशियों को गौठान के अंदर तिरपाल में ठूंसकर रखा गया था. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान इन मवेशियों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था गौठान में नहीं की गई थी.आखिरकार मवेशियों ने भूख-प्यास से दम तोड़ दिया, जिसके बाद मवेशियों के शव को खुले मैदान में रख दिया गया और अब इन मवेशियों के शव को उठाने की कोशिश की जा रही है.
तिरपाल में थे 19 मवेशी
तिरपाल में कुल 19 मवेशियों को रखा गया था, जिनमें से कईयों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय प्रशासन फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है. बता दें कि मस्तूरी ब्लॉक की ये दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले भी 4 मवेशियों की मौत हो चुकी है. मवेशियों की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.