छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: तखतपुर में 14 दिन क्वॉरेंटाइन के बाद 7 मजदूर भेजे गए घर - 14 days quarantine

बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा के परसाकापा पंयाचय के चुलघट क्वॉरेंटाइन सेंटर से 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद 7 मजदूरों को उनके घर भेजा गया है. साथ ही 14 दिन तक के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है.

7 laborers sent home after 14 days quarantine in Takhatpur of Bilaspur
7 मजदूर भेजे गए घर

By

Published : May 30, 2020, 12:19 PM IST

Updated : May 30, 2020, 12:34 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के परसाकापा पंचायत में चुलघट क्वॉरेंटाइन सेंटर से 14 दिन बाद 7 मजदूरों को उनके घर रवाना किया गया है. रवाना करने के दौरान मितानिन, पंचायत प्रतिनिधियों ने मजदूरों को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी है.

परसाकापा मितानिन संतोषी कश्यप, पीएसओ संतोष कश्यप, मोन्टू, सरपंच प्रतिनिधि, पंच प्रतिनिधि की मौजूदगी में मजदूरों को उनके घर के लिए रवाना किया गया. जहां एक ओर तखतपुर विधानसभा के अलग-अलग गांव से लगभग 6 हजार मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. वहीं दूसरी ओर 14 दिनों की कठिन परिश्रम, सुरक्षा और बचाव के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर शासन-प्रशासन की तरफ से कई व्यवस्थाएं की गई है.

घर जाने को लेकर उत्साहित मजदूर

14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद 7 मजदूरों को उनके घर भेजा गया. घर जाने की खुशी मजदूरों के चेहरे पर साफ दिख रही थी. घर भेजने के साथ ही सभी मजदूरों को उनके परिवार के साथ 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

मितानिन ने बढ़ाया मजदूरों का हौसला

इस दौरान मितानिन संतोषी कश्यप ने मजदूरों का हौसला बढ़ाया. इसके साथ ही सभी ने ताली बजाकर मजदूरों का स्वागत किया. साथ ही 14 दिनों तक घर में ही रहकर नियमों के पालन और सहयोग की अपील की. कोरोना के रोकथाम को लेकर हर संभव कोशिशें जारी है. इसके तहत सभी मजदूरों और आम लोगों से नियमों के पालन के लिए लगातार आग्रह किया जा रहा है, ताकि कोरोना से बचाव हो सके.

पढ़ें- जोगी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे CM भूपेश और पूर्व CM रमन

क्वॉरेंटाइन सेंटर में कई मजदूर अलग-अलग राज्यों से होकर आए हैं. ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर से वापस घर लौटने वाले मजदूरों को खास हिदायत दी जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : May 30, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details